कुमार विश्वास से मतभेद पर दिल्ली के सीएम बोले-अब आप कहेंगे, पत्नी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
|दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेता कुमार विश्वास के साथ मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज किया है। बता दें कि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था। माना जा रहा था कि विश्वास ने परोक्ष रूप से केजरीवाल को निशाने पर लिया है।
केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के क्लिप को रीट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे नाराज नहीं हूं। वह परिवार के सदस्य जैसे हैं।’ केजरीवाल ने कहा, ‘वह पार्टी के सदस्य ही नहीं, फैमिली मेंबर भी हैं। मीडिया इस तरह के मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना पसंद करता है। अब इसके आगे आप यही कहेंगे कि मेरी पत्नी मुझ पर निशाना साध रही हैं।’
बता दें कि विश्वास ने एक 13 मिनट लंबा विडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘देशवासियों को संबोधित’ करते हुए कश्मीर, पाकिस्तान, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी थी। राजनीतिक जानकारों ने उनके बयान के उस हिस्से को दिल्ली की आप सरकार से जोड़कर देखा, जिसमें उन्होंने ‘भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपनों को बचाने’ की बात कही थी। हालांकि, केजरीवाल ने विश्वास के इस विडियो को शेयर करते हुए उसे ‘शानदार’ बताया था।
यह भी पढ़ें: AK ने की कुमार विश्वास के विडियो की तारीफ
बहुत शानदार विडीओ। अंदर तक हिला देता है। ज़रूर देखें। https://t.co/0pIOm401T9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2017
क्या था विश्वास के विडियो में
विश्वास ने कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ कुछ स्थानीय युवकों द्वारा की गई बदतमीजी के मामले को विडियो का आधार बनाया। उन्होंने पूछा कि राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते किसी की जवानों को हाथ लगाने की हिम्मत कैसे हो गई। विश्वास ने कहा, ‘क्या हम इस देश में कुछ देर के लिए अपनी-अपनी पार्टी और अपने-अपने नेताओं की चापलूसी और घेरे से बाहर आकर सोच सकते हैं…क्या हम यह सवाल कर सकते हैं कि राज्य और केंद्र में एक जैसी सरकार होने के बाद भी…सारी शक्ति होने के बाद भी एक लफंगा हिंदुस्तान के बेटे पर हाथ कैसे उठा देता है?’
यह भी पढ़ें: विश्वास का इशारों में केजरीवाल पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार पर मौन रहे तो सवाल उठेंगे
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।