कुत्तों पर विवाद: 17 साल से भारत में रह रही महिला ने दी सूइसाइड की धमकी
|नोएडा
नॉर्वे से भारत के ग्रेटर नोएडा में आकर बसी मारिया फ्रेडरिक को अपनी हत्या का डर सता रहा है, उनका यह भी आरोप है कि पुलिस शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस सब से परेशान 53 साल की मारिया ने अब आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी है। मारिया के मुताबिक, उन्होंने 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। मारिया के अंदर बदमाशों का डर इतना है कि उन्होंने अपनी बेटी को भी वापस नॉर्वे भेज दिया है।
नॉर्वे से भारत के ग्रेटर नोएडा में आकर बसी मारिया फ्रेडरिक को अपनी हत्या का डर सता रहा है, उनका यह भी आरोप है कि पुलिस शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस सब से परेशान 53 साल की मारिया ने अब आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी है। मारिया के मुताबिक, उन्होंने 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। मारिया के अंदर बदमाशों का डर इतना है कि उन्होंने अपनी बेटी को भी वापस नॉर्वे भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मारिया भारत की नागरिकता लेकर 17 साल से ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। यहां वह स्ट्रीट डॉग के लिए काम करती हैं और इसी काम को लेकर वहां विवाद चल रहा है। मारिया ने बताया कि वह 17 साल पहले इलाज करवाने भारत आई थीं और फिर यहीं की निवासी बन गईं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर