कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत:17 अप्रैल तक बढ़ाई अंतरिम सुरक्षा, FIR रद्द करने की याचिका पर कल होगी सुनवाई
|महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने मुंबई पुलिस की FIR में कामरा को दी गई अंतरिम सुरक्षा को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो आज समाप्त होने वाली थी। इसके अलावा कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका पर सोमवार को तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया और मंगलवार, 8 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई को मंजूरी दी है। बता दें, कामरा ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया है कि उनके खिलाफ दर्ज FIR संविधान से उन्हें मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। BookMyShow के लिए कामरा का ओपन लेटर कुणाल कामरा ने BookMyShow को अपना कंटेंट हटाने और सारे वीडियो रिमूव करने पर एक खुल पत्र लिखा है। ओपन लेटर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘डियर BookMyShow, मुझे अब भी नहीं मालूम कि मैं आपकी साइट पर हूं या नहीं। विनम्रता से कहना चाहूंगा, मैं बायकॉट या किसी निजी बिजनेस की रेटिंग कम करने के पक्ष में नहीं हूं। BookMyShow को अपने बिजनेस के लिए अपना बेस्ट करने का पूरा अधिकार है’। इसके साथ उन्होंने दो पन्ने का लेटर लिखा है। BookMyShow का स्पष्टीकरण: ‘हम केवल टिकट बेचने का माध्यम हैं कामरा के ओपन लेटर पर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि उनका मंच केवल लाइव शो के टिकटों की बिक्री की सुविधा देता है। कंपनी ने कहा कि वह भारत के कानूनों के अनुसार निष्पक्ष रूप से व्यवसाय संचालित करती है और उनके भूमिका को लेकर सार्वजनिक मंच पर कई बार गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। BookMyShow ने बताया कि किसी भी शो लिस्ट करना या हटाने का फैसला आयोजक या स्थान (venue) के अधिकार क्षेत्र में होता है। वे केवल एक माध्यम के रूप में काम करते हैं, जो आयोजकों और दर्शकों के बीच सेतु का काम करता है। कंपनी ने यह भी कहा कि किसी भी शो के कंटेंट पर उनका कोई नियंत्रण नहीं होता। यह पूरी तरह से कलाकार या आयोजक की मर्जी पर निर्भर करता है। उनका मंच किसी भी कलाकार को अपने शो को कहीं और बेचने से नहीं रोकता है। BookMyShow ने अंत में कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को साझा अनुभवों के माध्यम से जोड़ना है, चाहे उनकी मान्यताएं कुछ भी हों। वे सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Bookmyshow ने कामरा का सारा कंटेंट किया रिमूव वहीं, टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने शनिवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम अपनी वेबसाइट की आर्टिस्ट्स लिस्ट से हटा दिया था। साथ ही कामरा से जुड़ा सारा कंटेंट भी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कामरा ने अपने शो में गद्दार कहा था। इसके बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल ने 3 अप्रैल को BookMyShow को लेटर लिखकर उनके शो की टिकट नहीं बेचने की मांग की थी। तीसरे समन में भी पेश नहीं हुए थे कामरा इसके अलावा कुणाल कामरा तीसरे समन पर भी मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। 2 अप्रैल को उन्हें तीसरा समन भेजा गया था, जिसमें 5 अप्रैल को पेश होने को कहा गया था। दरअसल, कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार थाने में महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में FIR दर्ज है। कामरा ने स्टैंडअप कॉमेडी शो में पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया था। 31 मार्च को पुलिस की दबिश पर कामरा ने कमेंट किया था इससे पहले 31 मार्च को मुंबई पुलिस कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची थी। इस पर कामरा ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले दस सालों से नहीं रह रहा हूं। आपके समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी है।’ 1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे कामरा कुणाल कामरा 1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने दावा किया था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, इसलिए उन्हें ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी जाए। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सुंदर मोहन ने कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी। इसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। आज के दौर में कलाकारों के पास दो ही विकल्प हैं – या तो अपनी आत्मा बेचकर डॉलर की कठपुतली बन जाएं या फिर चुपचाप खत्म हो जाएं। हालांकि, इससे पहले 28 मार्च को हाईकोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक की अग्रिम जमानत दी थी। जानें क्या है पूरा मामला कुणाल कामरा ने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो में पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया था। इसके खिलाफ मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की है। इसी केस में मुंबई पुलिस ने उन्हें तीन बार समन भेज चुकी है। इससे पहले 31 मार्च को मुंबई पुलिस कामरा के शिवाजी पार्क स्थित घर पहुंची थी। शो में गए बैंकर को पुलिस ने गवाह के तौर पर बुलाया मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के शो में गए एक बैंकर को गवाह के तौर पर समन भेजा है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि उनकी तुरंत उपस्थिति जरूरी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकर 6 अप्रैल तक के लिए छुट्टियों पर गया था। लेकिन नोटिस की वजह से बैंकर को ट्रिप कैंसिल करके 31 मार्च (सोमवार) को ही लौटना पड़ा। इस पर कामरा ने सोशल मीडिया पर बैंकर को हुई परेशानी को लेकर खेद जताया। उन्होंने कहा कि मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई दिक्कत के लिए मुझे माफ कर दीजिए। कुणाल ने सोशल मीडिया पर बैंकर से कहा कि आप मुझे ईमेल करें, जिससे मैं आपके लिए इंडिया में कहीं भी वेकेशन प्लान कर सकूं। अलग-अलग जगह पर तीन केस दर्ज हुए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 नए केस दर्ज किए गए थे। ये केस महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं। मुंबई पुलिस की ओर से 29 मार्च को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई है, जबकि बाकी 1-1 केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने किए हैं। इस केस में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए 2 समन जारी कर चुकी है। वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग लिखने से विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है। शिंदे को गद्दार कहने से शुरू हुआ विवाद 36 साल के स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 23 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।’ इस बीच तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। ………………………………………… पैरोडी सॉन्ग विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पैरोडी सॉन्ग विवाद; एकनाथ शिंदे बोले- व्यंग्य भी मर्यादा में होता है, एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होगा महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग के जरिए विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पूरी खबर पढ़ें…