‘कुछ लोग खुद को ओवर स्मार्ट समझते हैं’, समय रैना पर SC की तल्ख टिप्पणी; रणवीर इलाहाबदिया को सशर्त राहत
|इंडिया गॉट लेटेंट शो को लेकर हुए विवाद के बाद से ही समय रैना विदेश में हैं। उन्होंने कनाडा में एक शो के दौरान अदालत में चल रही कार्यवाही पर जोक कहा था। अब उनकी इस हरकत पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि कुछ लोग खुद को ओवरस्मार्ट समझते हैं लेकिन कोर्ट को ऐसे लोगों से डील करना आता है।