कुंभ में हल्दिया से इलाहाबाद तक चलेंगे शिप, मेला प्राधिकरण जल्द
|उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, सरकार कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है। इलाहाबाद के स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल होने से मेले के बेहतर आयोजन में मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने वाराणसी से हल्दिया तक विकसित हो रहे जलमार्ग को इलाहाबाद तक विस्तार देने पर सहमति दे दी है। इसलिए अब कुंभ में पश्चिम बंगाल से इलाहाबाद के बीच शिप चलाए जा सकेंगे। इससे तीर्थयात्रियों को तो लाभ होगा ही जल पर्यटन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि, कुंभ मेला प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका आदेश जारी हो जाएगा।
केशव मौर्य ने बताया कि, ‘प्रदेश में एक लाख इक्कीस हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। अब तक करीब अस्सी हजार किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त की जा चुकी हैं। बची हुईं सड़कें भी जल्द ही गड्ढामुक्त होंगी। बुआ-भतीजे की सरकार ने सड़कों की हालत खराब कर रखी थी जिन्हें दुरूस्त करने में समय लग रहा है। हमारी सरकार, अखिलेश सरकार के कार्यों पर रविवार को एक श्वेतपत्र भी जारी करने जा रही है। जिसमें प्रदेश के प्रोजेक्ट्स में हुई लूट की जानकारी दी जाएगी।’ 27 जून को योगी सरकार अपनी सौ दिन की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखेगी।
डेप्युटी सीएम ने कहा कि, प्रदेश के 15 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इलाहाबाद से चित्रकूट होते हुए झांसी तक 380 किलोमीटर की फोर लेन सड़क को केन्द्र ने मंजूरी दे दी है। इसका काम जल्द ही शुरू होगा। इलाहाबाद में कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए गंगा पर 2460 करोड़ की लागत से सिक्स लेन पुल बनाया जाएगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। शहर को 76 किलोमीटर की इनर रिंग रोड भी मिल गयी है। इस पर करीब 45 अरब की लागत आएगी। कुंभ से पहले शहर से जुड़े सभी कार्य पूरे करने के लिए युद्धस्तर पर काम होगा।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर डेप्युटी सीएम ने कहा कि, कानून व्यवस्था की हालत पहले से बेहतर है। हर तरह के माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। अब माफिया का कोई रक्षक नहीं है। इसलिए माफियाराज हर स्तर पर रूकेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।