कुंबले-कोहली विवाद को सही तरीके से निपटाया नहीं गया: गांगुली
|पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोच अनिल कुंबले और कैप्टन विराट कोहली के बीच हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से सुलझाया नहीं गया। चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच और कैप्टन के बीच ड्रेसिंग रूम में मतभेद दिखाई दिए थे। इस पूर्व कप्तान के अनुसार इसे ठीक तरीके से सुलझाने की जरूरत थी।
सौरभ गांगुली कोच चुनने का अधिकार रखने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्यों में से एक हैं। गांगुली ने कहा, ‘कुंबले और कोहली के बीच मामले को बेहतर तरीके से निपटाया जाना चाहिए। इसे उचित तरीके से निपटाया जाना चाहिए था।’
भारतीय कोच की नियुक्ति ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी इस पद के लिए आवेदन भरने का फैसला किया है और वह इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं, जबकि कुंबले को उन पर तरजीह देकर कोच बनाया गया था। शास्त्री ने खुले आम गांगुली को उन्हें बाहर करने का जिम्मेदार ठहराया था। गांगुली ने इस पर कहा, ‘हर किसी को आवेदन भरने का अधिकार है। हम देखेंगे। मैं भी आवेदन कर सकता था, अगर मैं प्रशासक नहीं होता।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times