किसी ने 15 सालों से नहीं खाया समोसा, तो कोई 14 सालों से डिनर से करता है परहेज, सेलेब्स की चौंकाने वाली डाइट
|बॉलीवुड में लाइमलाइट में बने रहना आसान नहीं है। मुकाबला इतना सख्त है कि एक गलती भारी पड़ जाए। ऐसे में एक्टर्स अपनी हेल्थ और फिजिक को बनाए रखने के लिए खूब मेहनत करते हैं। जिम में पसीना बहाना से लेकर खाने की पसंदीदा चीजों से दूरी बनाने तक ये खुद पर कई पाबंदियां लगाते हैं। आज यहां कुछ ऐसे ही फिटनेस फ्रीक सेलेब्स के बारे में बात करेंगे।