‘किल’ की स्क्रीनिंग पर वरुण के साथ नजर आईं जान्हवी:फैमिली के साथ पहुंचे लीड हीरो लक्ष्य; अनन्या-खुशी समेत कई सेलेब्स नजर आए
|करण जौहर की फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होनी है। इससे पहले बुधवार शाम मेकर्स ने इसकी स्क्रिनिंग होस्ट की। इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर लक्ष्य लालवानी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट और को-प्रोड्यूसर अपूर्व मेहता के साथ नजर आए। इस स्क्रीनिंग इवेंट में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, रकुल प्रीत-जैकी, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सान्या मल्होत्रा और विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स नजर आए। देखें एक नजर… लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है ‘किल’ फिल्म ‘किल’ की कहानी एक ऐसे फौजी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो अपने परिवार और प्यार को बचाने के लिए अकेले ही लड़ता है। यह लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है। इसमें उनके अलावा तान्या मानिकतला, राघव जुयाल और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ‘दोस्ताना 2’ से डेब्यू करने वाले थे लक्ष्य लक्ष्य इससे पहले साल 2021 में करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना-2’ से डेब्यू करने वाल थे। हालांकि, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म पहले डिले हुई और फिर टल गई। इसके बाद एक्टर शशांक खैतान की फिल्म ‘बेधड़क’ से शनाया कपूर और गुरफतेह परिजादा के अपोजिट डेब्यू करने वाले थे पर बाद में यह फिल्म भी टल गई। अब फाइनली लक्ष्य ‘किल’ से डेब्यू कर रहे हैं। लक्ष्य ने ‘पोरस’ समेत कई टीवी शोज में भी काम किया है।