कियारा ने सिद्धार्थ के साथ जिबली आर्ट फोटो शेयर की:’शेरशाह’ से ली गई तस्वीर को रिक्रिएट किया गया; 2022 में रिलीज हुई थी फिल्म

बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर-एक्ट्रेसेस का सोशल मीडिया पर जिबली आर्ट ट्रेंड कर रहा है। फैंस अपने फेवरेट कलाकारों और उनकी फिल्मों के किरदारों को जिबली आर्ट में कन्वर्ट कर रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी और पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक जिबली एनिमेटेड फोटो शेयर की है। कियारा ने शेयर की जिबली आर्ट फोटो कियारा ने सिद्धार्थ के साथ जो फोटो शेयर की है। वह शेरशाह फिल्म से ली गई है। दोनों ने साथ में साल 2022 में फिल्म शेरशाह में काम किया था। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की। इसमें फिल्म शेरशाह की एक फोटो को एडिट किया गया है। यह तस्वीर असीस कौर और जुबिन नौटियाल के सॉन्ग ‘रातां लंबियां’ की है। यह सॉन्ग रिलीज के समय काफी वायरल हुआ था। फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ के साथ नजर आईं कियारा और सिद्धार्थ ने फिल्म शेरशाह की शूटिंग के समय ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। देशभक्ति ड्रामा फिल्म शेरशाह का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर हुआ था। फिल्म रिलीज होने के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई थी। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित थी। इसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। तो वहीं, कियारा उनकी वाइफ डिंपल के किरदार में नजर आई थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। पिछले महीने कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की। इस फोटो में दोनों बच्चे के मोजे पकड़े हुए थे। प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कई कलाकारों ने बधाई दी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘हमारे लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट। जल्द ही आ रहा है।’ कपल की इस पोस्ट पर कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु और करीना कपूर समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बधाई दी थी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *