किम-ट्रम्प शिखर वार्ता से पहले सिंगापुर के विदेश मंत्री गुरुवार से उत्तर कोरिया के दौरे पर

सिंगापुर
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर वार्ता से पहले सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन गुरुवार से दो दिनों के प्योंगयांग दौरे पर जाएंगे। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बालाकृष्णन उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो के निमंत्रण पर प्योंगयांग जा रहे हैं।

बयान में बताया गया है कि दौरे में बालाकृष्णन उत्तर कोरिया के रस्मी राष्ट्रपति किम योंग नाम से भी मुलाकात करेंगे। वह सिंगापुर के पहले नेता नहीं हैं जो उत्तर कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं। वर्ष 2008 में तत्कालीन विदेश मंत्री जॉर्ज यो 5 दिनों के उत्तर कोरिया दौरे पर गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को ऐतिहासिक वार्ता की मेजबानी सिंगापुर कर रहा है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेताओं के बीच पहले शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें