किम जोंग ने अपनी ताजपोशी के लिए रोकी सभी शादियां और अंतिम संस्कार

प्योंगयांग
किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में सभी शादियों और शोक समारोहों पर रोक लगा दी है और इसकी वजह भी अजीब सी है। दरअसल वह देश के सबसे बड़े नेता के तौर पर अपनी ताजपोशी की तैयारियां कर रहे हैं और इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी की एक मीटिंग भी बुलाई गई है।

पिछले 36 सालों में यह पहला मौका होगा जब उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने कोई बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि 33 वर्षीय किम जोंग उन इस मौके पर अपने नेतृत्व को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे और साथ ही उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित किए जाने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।

अगले हफ्ते प्योंगयांग में होने वाली इस मीटिंग से पहले उत्तर कोरिया में सुरक्षा कड़ी दर गई है। हर जगह ‘तालाबंदी’ कर दी गई है ताकि कोई ‘हादसा’ न हो। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से इस हफ्ते प्योंगयांग में शादी के समारोह या अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।

हालांकि उत्तर कोरिया ने कोरियन वर्कर्स पार्टी के कांग्रेस की घोषणा अक्टूबर में ही की थी लेकिन बुधवार को 6 मई की तारीख को इसकी शुरुआत की आधिकारिक पुष्टि की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News