काश कि शाहरुख़ और भंसाली ना भिड़ते, दोनों की दशा कुछ और होती
|जब से शाहरुख़ ख़ान ‘दिलवाले’ और संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के एक साथ रिलीज़ होने की खबर आई तभी से अंदाज़ा लग रहा था कि दोनों ही फिल्मों को नुकसान होगा। पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री भौंचक्की थी मगर शाहरुख़ और भंसाली 18 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ गए।