कार रिवर्स करते हुए कुचला गया बीटेक छात्र, मौत
|एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने यहां सेक्टर-18 मार्केट स्थित ‘बार’ से निकलने के बाद अपनी कार को बैक करते समय बीटेक स्टूडेंट को कुचल दिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट ने जूडिशल कस्टडी में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला विवेक विंजामूरी (21) सेक्टर-125 ऐमिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था। विवेक के दोस्त अनिल सुकुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ ऑटो का वेट कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होंडा सिटी कार रिवर्स गियर में उनकी तरफ बढ़ी और विवेक को चपेट में ले लिया।
कार विवेक को घसीटते हुए करीब 15 मीटर तक ले गई। इसके बाद डिवाइडर और कार की टक्कर में विवेक कुचला गया। आरोपी वहां से भाग नहीं पाया, तो उसने खुद को कार में ही लॉक कर लिया। पुलिस ने कार का पिछला शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपूर्व अग्रवाल (30) पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर है और सेक्टर-62 में रहता है। वह ‘बार’ में हुई ऑफिस की पार्टी से शराब के नशे में निकला था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News