कार का माइलेज बढ़ाना है तो फॉलों करें ये 15 टिप्स
|यूटिलिटी डेस्क। नई कार लेते समय केवल गाड़ी का अच्छा माइलेज देखना ही काफी नहीं। इसे बाद में भी मेंटेन करना होता है। नहीं तो फ्यूल कन्जम्प्शन बढ़ने में टाइम नहीं लगता है। भोपाल के मेकैनिकल एक्सपर्ट सलमान अली कहते हैं कि लोग गाड़ी का माइलेज अपनी गलतियों या लापरवाही की वजह से ही कम कर लेते हैं। कुछ सावधानियां रखकर इस कंडीशन से बचा जा सकता है। मैक्सीमम फ्यूल इफिशिएंसी पाने के लिए कुछ आदतें बदलना बहुत जरूरी है, ताकि आपका बजट बिगड़ने की नौबत न आए। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफूल टिप्स जो फ्यूल कन्जम्प्शन बढ़ने से रोक सकते हैं। ड्राइव करते समय विंडो बंद रखेंगे तो फ्यूल कम लगता है? जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…