कार्दाशियां ने भी झेला था नस्ली कमेंट
|भाषा, लंदन : रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां वेस्ट ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें प्लेन में नस्ली भेदभाव का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक भारतीय व्यक्ति ने मामले को तूल न देने का सुझाव दिया, जिससे उन्होंने गुस्से को काबू में रख लिया। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, दूसरी बार मां बनने जा रहीं 34 वर्षीय किम बेटी नॉर्थ के साथ सफर कर रही थीं। उसी समय अनजान महिला ने नॉर्थ पर कुछ नस्ली कॉमेंट किए। किम का पारा चढ़ा मगर इससे पहले कि वह जवाबी प्रतिक्रिया देतीं, उन्हें साथ बैठे यात्री ने रोक लिया। किम ने यह बात सैन फ्रैंसिस्को कॉमनवेल्थ क्लब में कही। उनसे नस्लवाद को लेकर उनके अनुभवों के बारे में पूछा गया था। किम की शादी सिंगर काइने वेस्ट से हुई है जो कि उनसे अलग नस्ल के हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चों को उसी तरह समझाऊंगी जिस तरह मेरे पिता ने हमें समझाया था। मेरे पिता के भी कई दोस्त अलग-अलग नस्लों वाले थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।