कार्तिक आर्यन ने पूछा- हम ऐसा क्या करें कि आप अपना फैसला बदल लें, अनुपम खेर बोले- आप हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भी प्रतिक्रियाएं देते हुए धोनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इंडस्ट्री से अनुष्का शर्मा, अनुपम खेर, रणवीर सिंह, कमल हासन, अभिषेक बच्चन, अनुभव सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया।

रणवीर सिंह ने धोनी के साथ अपने कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उनसे हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया। उधर अनुष्का शर्मा ने कभी ना भूलाने वाली यादें देने के लिए धोनी को धन्यवाद कहा। अनुपम खेर ने खुद को उनका फिल्मी पिता बताते हुए लिखा कि हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें, लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे।

रणवीर ने बताया किस्सा

रणवीर ने पहली मुलाकात की कहानी बताते हुए लिखा, 'ये फोटो मेरी बेशकीमती चीजों में से एक है। इसे करजत के एनडी स्टूडियो में लगभग साल 2007-08 में लिया गया था। उस वक्त मैं करीब 22 साल का था और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था। मैंने इस काम को सिर्फ इसलिए लिया था क्योंकि इस विज्ञापन में केवल और केवल एमएस धोनी थे। मेरे पास बहुत काम था और मुझे पैसे भी कम मिल रहे थे, लेकिन मैंने इसकी कोई चिंता नहीं की, मैं तो बस उनकी उपस्थिति में चाहता था।'

'यहां तक कि उस वक्त मैं चोटिल भी था, लेकिन दर्द के बावजूद मैं इसी उम्मीद में लगातार काम करता रहा, कि मेरे ईमानदार प्रयासों के लिए इनाम के रूप में मुझे एमएसडी से मिलने का छोटा सा मौका और शायद उनके साथ एक फोटो लेने का मौका मिल जाएगा। आखिरकार जब मैं उनसे मिला तो मैं बिल्कुल हैरान था। वे बहुत विनम्र थे, बिल्कुल जमीन से जुड़े लगे, बेहद विनम्र और बेहद दयालु। इसके बाद उनके प्रति मेरा प्यार, सम्मान और श्रद्धा और भी मजबूत हो गया।'

आगे उन्होंने लिखा, 'मेरी पहली फिल्म के बाद एक दिन मुझे सपना (जो उस वक्त हम दोनों की स्टाइलिस्ट थीं) का कॉल आया। उसने कहा, हे मुझे पता है कि तुम धोनी के बहुत बड़े फैन हो, वो मेहबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे हैं, अगर इच्छा हो तो आ जाओ और उनसे मिल लो। इसके बाद मैं सबकुछ छोड़कर उनसे मिलने के लिए स्टूडियों की तरफ भागा। वे काफी खुश थे, और गर्मजोशी से मिले। उन्होंने बैंड बाजा बारात में मेरी परफॉर्मेंस की भी तारीफ की। हमने कुछ वक्त साथ गुजारा। मैंने एक सच्चे फैन की तरह अपनी जर्सी और कैप पर उनके ऑटोग्राफ लिए। उस दिन मुझे ऐसा लगा जैसे मैं बदलों में उड़ रहा हूं।'

अनुपम खेर ने कहा- हमारे दिलों पर हमेशा राज करेंगे

अनुष्का शर्मा ने कभी ना भूलने वाली यादें देने के लिए MSD को धन्यवाद कहा

कार्तिक आर्यन ने पूछा- क्या कुछ ऐसा है जिसे करते हुए हम आपका फैसला बदलवा सकें?

रितेश देशमुख ने लिखा- हमारे दिल से रिटायर नहीं हुए हो

कमल हासन ने कहा- बहुत सिखाने के लिए शुक्रिया

हासन ने लिखा 'प्रिय एमएस धोनी ये बताने के लिए आपका धन्यवाद कि आत्मविश्वास किस तरह खेल और जीवन में बहुत कुछ पाने में मदद करता है। एक छोटे शहर से उभरकर राष्ट्र नायक बनने तक आपका संतुलित जोखिम और शांत आचरण टीम इंडिया को बहुत याद आएगा। खुशी है कि चेन्नई के साथ आपकी प्रेम कहानी जारी रहेगी।'

##

अनुष्का शेट्टी ने लिखा- आपने हमें सिखाया जीत को आदत कैसे बनाते हैं

##

एसएस राजामौली ने कहा- अगली पीढ़ियों को आप रोशनी दिखाएंगे

एसएस राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपने हमारा मनोरंजन किया, आपने हमें गौरवान्वित किया, इन सबसे कहीं ज्यादा सांस रोक देने वाले पलों में भी शांत रहते हुए आपने हमें प्रेरित किया। ये एक ऐसा क्षण है जिसे संभाल पाना बहुत कठिन है… आने वाली पीढ़ियों को आप रोशनी दिखाएंगे, धोनी सर आपका धन्यवाद।'

अभिषेक बच्चन ने लिखा एक युग का अंत

##

वरुण धवन ने थैंक यू माही लिखा

अनिल कपूर ने यादों के लिए दोनों को शुक्रिया कहा

अर्जुन कपूर ने लिखा- यहां सितारे हैं, यहां लीजेंड्स हैं फिर हैं एमएस धोनी

सुनील शेट्टी ने भी प्यार जताया

सोनल चौहान ने लिखा- आप पर भारत हमेशा गर्व करेगा

संगीता बिजलानी ने लिखा- माही ओ माही

शिल्पा शेट्टी को लगा जैसे एक युग का अंत हो गया

बिपाशा बसु ने धोनी को बताया कैप्टन फोरेवर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs reactions on MS Dhoni retirement ranveer singh, Kartik aaryan, anupam kher anushka sharma kamal haasan sonal chauhan

Dainik Bhaskar