काबुल में सीनेटर के बेटे के फ्यूनरल में लगातार 3 ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत
|काबुल. अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को सीनेटर के बेटे के फ्यूनरल के दौरान एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए। इसमें शामिल होने पहुंचे 18 लोगों की मौत हो गई है। तालिबान ने इस हमले में हाथ होने से इनकार कर दिया है। अफगानिस्तान की तोलो न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। रैली में हुई थी सीनेटर के बेटे की मौत… – घटना काबुल के खैर खाना इलाके में मौजूद कब्रिस्तान की है, जहां दोपहर में सीनेटर इजादयार के बेटे का फ्यूनरल चल रहा था। यहां एक के बाद एक लगातार तीन ब्लास्ट हुए। – शुरुआती रिपोर्ट में 12 लोगों की मौत की खबर आई। बाद में अफसरों ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस घटना में 87 लोग जख्मी हुए हैं। – हालांकि, ये अभी साफ नहीं हुआ है कि इस ब्लास्ट में किस तरह के एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया। – इधर, घटना के तुरंत बाद तालिबान ने ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी कर इस हमले में हाथ होने से इनकार कर दिया। – बता दें, इजादयार के बेटे की मौत शुक्रवार को काबुल में एक रैली के दौरान हुई थी, जिसमें सिक्युरिटी फोर्स ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी…