कानपुर में IPL मैचों के खिलाफ कोर्ट में याचिका
|ग्रीन पार्क स्टेडियम में मई में प्रस्तावित आईपीएल के 2 मैचों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सिविल जज (जूनियर डिविजन) की कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि पिच के निर्माण में अरबों लीटर पानी खर्च होता है। बेशकीमती पीने के पानी को बर्बाद किया जा रहा है, जबकि पानी की कमी से जनता संघर्ष कर रही है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की डेट फिक्स की है।
लक्ष्य संस्था के वकील आनंद शंकर जायसवाल के मुताबिक, ग्रीन पार्क में आईपीएल मैच होने तय हुए हैं। पिच बनाने के लिए भारी मात्रा में पानी बर्बाद किया जा रहा है। कानपुर का जलकल विभाग आम लोगों को पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हाई कोर्ट ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए आईपीएल मैचों को राज्य से बाहर कराने का आदेश दिया है। कानपुर में लीग के मैचों से जनता को पीने के पानी के गंभीर संकट से जूझना होगा। शिकायतकर्ता ने उत्तर प्रदेश राज्य, डीएम कानपुर, जलकल के जीएम और आईपीएल कमिश्नर से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मैच न कराने का निवेदन किया लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार