कानपुर देहात में बुखार से आठ और मौतें, सीएमओ बेखबर

कानपुर
कानपुर देहात जिले में वायरल फीवर से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को तेज बुखार में तप रहे आठ और लोगों की मौत हो गई। अब तक 53 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में दिख नहीं रही हैं और इलाज भी ठीक से नहीं किया जा रहा है। वहीं CMO अनिता सिंह का दावा है कि सारी मौतों को जानबूझकर बुखार से जोड़ा जा रहा है। डिप्टी सीएमओ को मौतों की जानकारी नहीं है।

जुलाई के महीने से ही कानपुर देहात में वायरल फीवर का कहर शुरू हो गया था। शुरुआत में कुछ मौतों के बाद एक-दो लोगों के दम तोड़ने का सिलसिला चलता रहा। बीते दो हफ्ते से मौसम में उमस बढ़ी तो मच्छरों और वायरस पूरी तरह जानलेवा हो गए। गुरुवार से रविवार तक 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

सोमवार को बुखार पीड़ित नयापुरवा के हरिओम (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह संदलपुर के अभिषेक (13) और इंदलपुर के कृष्ण मुरारी (55), राजपुर की लक्ष्मी 20, कोमल (16) और कौरू फरहदपुर गांव की रवींद्र (45) ने भी दम तोड़ दिया। CMO का दावा है कि झोलाछाप से इलाज से एक भी मौत नहीं हुई है। मरने वालों में कई वृद्ध हैं। पूरे जिले में फॉगिंग हो कराने के बाद भी ये हाल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार