कानपुर कचहरी में तोड़फोड़ पर एसएसपी से हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट

कानपुर/इलाहाबाद
कानपुर जिला अदालत में चार अप्रैल को जिला जज सहित अन्य की इजलास में तोड़फोड़ की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए वृहदपीठ ने कानपुर के एसएसपी से छह मई तक इस मामले की एफआईआर से संबंधित अब तक की कार्रवाई की जानकारी मांगी है। कानपुर में राम नारायण पांडेय नामक वकील को आपराधिक मामले में रिमांड मैजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया था। इनकी जमानत पर सुनवाई को लेकर वकीलों ने बवाल काटा और कई कोर्ट रूम में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस मामले की एफआईआर उसी दिन कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी। वृहदपीठ ने कानपुर के जिला जज से इस बात की रिपोर्ट भी मांगी है कि, वहां कितने वकीलों के खिलाफ मुकदमें विचाराधीन हैं। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर कानपुर बार असोसिएशन व लायर्स असोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस जारी किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार