कानपुरः गंगा किनारे चमड़ा सुखाने पर रोक

कानपुर

गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिये जिला प्रशासन ने टेनरी को गंगा किनारे चमड़ा न सुखाने का आदेश दिया है। इसकी जांच के लिये प्रशासन ने टीमों का गठन किया है जो इस पर नजर रखेंगी और चमड़ा सुखाते पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगा के किनारे अब टेनरी के मालिक चमड़ा नही सुखा पाएंगे क्योंकि इससे गंगा नदी में प्रदूषण होता है । इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग को सख्त निर्देश दिये गये हैं तथा टीमों का गठन किया गया है जो नजर रखेंगी कि कहीं चमड़ा तो नहीं सुखाया जा रहा है । अगर चमड़ा सूखता पाया जाएगा तो तुरंत टेनरी मालिक के विरुद्व कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

इसके अलावा गंगा के किनारे जैविक खाद बनाने पर भी रोक लगा दी गई है । उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे 500 मीटर के दायरे में बने किसी भी अवैध निर्माण को तुरंत नष्ट कर दिया जाए और गंगा नदी में किसी तरह का टेनरी का पानी न गिरने पाए ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार