काजोल स्टारर तमिल फिल्म ‘VIP 2’ की रिलीज डेट हुई फाइनल

मुंबई।  काजोल और धनुष स्टारर फिल्म VIP 2 (Velaiilla Pattadhari) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ये फिल्म इस साल 28 जुलाई को रिलीज हो जाएगी। इसी दिन धनुष का बर्थडे भी हैं तो इससे अच्छा उनके लिए कोई और गिफ्ट हो ही नहीं सकता। धनुष ने ये जानकारी ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए पोस्ट किया है, Here we go 🙂 #vip2 release date 🙂 #birthdayspecial#raghuvaranisback #anotherjulyrelease @soundaryaarajni@KajolAtUN @theVcreations.      बता दें कि काजोल और धनुष पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्म से काजोल 19 साल बाद तमिल सिनेमा में कमबैक करेंगी। ये फिल्म सौंदर्या रजनीकांत के डायरेक्शन में बनी है। ये फिल्म 2014 की हिट फिल्म 'Velaiilla Pattadhari' की सीक्वल है।

bhaskar