कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के मुद्दे पर हुई चर्चा
|कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संसद भवन कार्यालय में मुलाकात की और देश में आवारा कुत्तों से उत्पन्न होने वाली बढ़ती स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं पर प्रकाश डाला। एक्स पर बात करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भारत में 6.2 करोड़ से अधिक आवारा कुत्ते हैं जो विश्व स्तर पर सबसे बड़ी आबादी में से एक है।