कांग्रेस रिसर्च टीम की सदस्य सौम्या ने बनाई है टूलकिट, भाजपा ने पेश किया सुबूत, जानें- सबकुछ
|भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुबूतों के साथ दावा किया कि यह कांग्रेस रिसर्च विंग से जुड़ी और पार्टी के शीर्ष नेताओं की करीबी सौम्या वर्मा ने तैयार की थी। संबित ने राहुल गांधी के साथ फोटो में खड़ी सौम्या की तस्वीर भी जारी की है।