कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के लिए कैसी रची, सीबीआइ ने दाखिल की चार्जशाीट
|सीबीआइ ने कहा कि 15 जून 2016 की सुबह 11 30 पर फ्लाइट से वह दिल्ली आए और दूसरे दिन सुबह 1040 पर वह वापस कर्नाटक लौट गए। टिकट भी यात्रा के दिन लिया गया था। इस यात्रा का उद्देश्य हत्याकांड से खुद की संलिप्तता को छिपाना था।