कहीं ग्रीस लगाकर तो कहीं कीचड़ में फेंककर मनाते हैं होली जैसा सेलिब्रेशन

इंटरनेशनल डेस्क। दूसरे देशों में भी कुछ ऐसे त्योहार मनाए जाते हैं, जिन्हें देखकर आपको होली की याद जरूर आएगी। आप कह सकते हैं कि ये उन लोगों की अपने कल्चर और ट्रेडिशन की होली है।   कैस्कामोरस यह त्योहार स्पेन के बाजा में सितंबर के पहले हफ्ते में मनाया जाता है। इसमें लोग एक-दूसरे को ग्रीस से रंगते हैं। दरअसल इसकी शुरूआत 500 साल पहले वर्जिन मैरी की मूर्ति की खोज के बाद हुई थी, जिस पर गुआडिक्स और बाजा के लोग अपना-अपना अधिकार बताते हैं। इस दिन एक व्यक्ति को कैस्कामोरस नाम के जोकर की खास पोशाक में तैयार किया जाता है जो गुआडिक्स से बाजा जाता है, ताकि मूर्ति वापस ला सके। इस दौरान उसके साथ और भी लोग होते हैं जो एक-दूसरे को ग्रीस लगाते हैं।   आगे की स्लाइड्स में जानिए होली जैसे कुछ और फेस्टिवल्स…

bhaskar