कहीं आप भी तो नहीं खाते हैं मिलावटी नमक, एक गिलास पानी से ऐसे करें चेक

यूटिलिटी डेस्क। दूध, चीनी के बाद अब नमक में भी मिलावट होने लगी है। जी हां, चौकिए मत। ये पूरी तरह सच है। नमक के बिना तो भोजन का स्वाद कभी पूरा ही नहीं हो सकता है, इसलिए इससे परहेज कभी किया ही नहीं जा सकता। लेकिन इसमें होने वाली मिलावट हेल्थ के लिए बहुत हार्मफुल साबित हो रही है। इससे पथरी और किडनी से संबंधित समस्याएं होने का डर रहता है। इसलिए भोजन में इसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए। dainikbhaskar.com आज बताने जा रहा है असली और नकली नमक को पहचानने के कुछ आसान से उपाय…   घर में कैसे असली-नकली नमक की पहचान की जा सकती है? जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar