कर्मचारी से संबंध की वजह से इंटेल के सीईओ क्रजैनिक ने दिया इस्तीफा
|न्यूयॉर्क
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन क्रजैनिक ने कंपनी की आचार संहिता के खिलाफ पूर्व में एक कर्मचारी के साथ संबंध बनाने के मामले में इस्तीफा दे दिया है।
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन क्रजैनिक ने कंपनी की आचार संहिता के खिलाफ पूर्व में एक कर्मचारी के साथ संबंध बनाने के मामले में इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी का कहना है कि कंपनी के एक कर्मचारी के साथ ‘सहमतिपूर्ण संबंध’ के एक पूर्व मामले के चलते क्रजैनिक को इस्तीफा देना पड़ा है। कंपनी ने इस मामले को ‘नीतियों का उल्लंघन’ माना है जिसके अनुसार कोई अधिकारी अपने किसी मातहत कर्मचारी से ‘रिश्ते’ नहीं रख सकता।
इंटेल ने मुख्य वित्त अधिकारी बॉब स्वान को अंतरिम सीईओ बनाया है। कंपनी का कहना है उसकी उत्तराधिकार की मजबूत योजना है और उसकी ‘भीतरी व बाहरी’ उम्मीदवारों पर निगाह है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।