कर्मचारियों को होम लोन का तोहफा देगी सरकार
| मुंबई महाराष्ट्र सरकार अपने कर्मचारियों को 20 लाख से 50 लाख रुपए तक का होम लोन मुहैया कराएगी। शहरी इलाकों में मकानों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर फडणवीस सरकार ने यह फैसला किया। कर्मचारी के वेतन वर्ग के आधार पर लोन की राशि मुहैया कराई जाएगी। होम लोन पाने के लिए जरूरी है कि कर्मचारी पांच साल से सर्विस में हो और उसकी पांच साल की सर्विस अभी और बची हो। अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं, तो उनमें से केवल एक को होम लोन मुहैया कराया जाएगा। खरीदी जाने वाली संपत्ति उसी शख्स के नाम होनी चाहिए, जो सरकारी लोन की सुविधा लेगा। छठे वेतन आयोग ने स्वतंत्र मकानों, फ्लैट और भूखंडों जैसी संपत्तियों की मौजूदा कीमतों के आधार पर पहले ही शहरों के मानदंड तय कर दिए हैं। सरकार एक्स कैटिगरी में आने वाले शहरों में 50 लाख रुपये और वाई कैटेगरी के शहरों में 30 लाख रुपये तक का होम लोन मुहैया कराएगी। बाकी शहरों के लिए करीब 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।