कर्नाटक में दरिंदगी! हैवानों ने मांगे 100 रुपये, नहीं देने पर इजरायली पर्यटक और होमस्टे मालिक के साथ गैंगरेप; साथी की हत्या
|Karnataka Molest Case कर्नाटक में तीन लोगों ने कथित तौर पर दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इनमें एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे संचालक है। यह घटना तब हुई जब वे तीन अन्य यात्रियों के साथ टेक हब बेंगलुरु से लगभग 350 किलोमीटर दूर कोप्पल में एक नहर के किनारे पर तारों को निहार रही थीं।