कर्णाटक बैंक को दूसरी तिमाही में 93.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
|बैंक की यहां जारी विग्यप्ति के अनुसार वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में उसका परिचालन लाभ 232.75 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के निदेशक मंडल की कल यहां हुई बैठक में बैंक के अर्धवार्षिक परिणामों को मंजूरी दे दी गई।
बैंक की पहली छमाही में शुद्ध ब्याज आय 102.71 करोड़ रुपये बढ़कर 761.94 करोड़ रुपये हो गई। साल दर साल आधार पर इसमें 13.48 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त छमाही में कुल 97,685.49 करोड़ रुपये का कारोबार किया। एक साल पहले इसी अवधि के मुकाबले इसमें 8.89 प्रतिशत की वृद्धि रही।
इस दौरान बैंक की जमा राशि 6.52 प्रतिशत बढ़कर 56,558.45 करोड़ रुपये हो गई जबकि कर्ज राशि 12.34 प्रतिशत बढ़कर 41,127.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
बैंक का सकल एनपीए उसके कुल अग्रिम का 4.13 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 3.04 प्रतिशत हो गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम एस महाबलेर ने दूसरी तिमाही के परिणाम पर संतोष जताते हुये कहा कि बैंक के रिण-जमा अनुपात में वृद्धि से कर्ज में बेहतर वृद्धि का पता चलता है।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times