करीब 6 अरब की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
|nवस, नोएडा : अथॉरिटी के दस्ते ने गुरुवार को सेक्टर-81 स्थित सलारपुर से 1 लाख 25 हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस जमीन का मार्केट रेट करीब 6 अरब 25 करोड़ रुपये आंका गया है। अथॉरिटी ने दो कॉलोनाइजरों पप्पू यादव और बाली यादव के खिलाफ नामजद और करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। तहसीलदार संजय मिश्रा, तहसीलदार विजय वर्धन तोमर और प्रोजेक्ट इंजीनियर बी. के. सिंह (वर्क सर्किल-7) के नेतृत्व में गुरुवार सवेरे पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की टीम सिलारपुर पहुंची। वहां पर 12 जेसीबी और एक दर्जन डंपरों के साथ अथॉरिटी टीम ने तोड़फोड़ अभियान शुरू किया। इस दौरान कॉलोनी में बनाए गए 4-4 मंजिले मकान तोड़ दिए गए और बिजली के खंभे उखाड़कर नीचे गिरा दिए गए। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी और पथराव करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल ने लाठियां फटकारकर उन्हें वहां से भगा दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार