करीना कपूर को बॉडी शेम कर ट्रोल हो रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी, लोग बोल- ‘इसे थोड़ी तमीज सिखाओ’
|पाकिस्तान के सबसे सबसे फेमस ड्रामा मेरे पास तुम हो में अपने मासूम एक्सप्रेशन से भारतीय दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली हिरा मानी इन दिनों लोगों को खासी अखर रही है। वैसे हिरा का एक और बयान चर्चा में है।