करन जौहर के पास 1280 करोड़ की प्रॉपर्टी, दो घर और कई लग्जरी कारों के मालिक

मुंबई। फिल्ममेकर करन जौहर 45 साल के हो चुके हैं। 25 मई 1972 को मुंबई में जन्मे करन ने 1998 में आई फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। हालिया रिलीज फिल्म 'बाहुबली2' के हिंदी वर्जन के राइट्स खरीदे। फिल्म की अच्छी कमाई से करन को भी इसमें काफी प्रॉफिट हुआ है। नेटवर्थियर और द रिचेस्ट के मुताबिक, उनके पास करीब 1280 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जिसमें से करीब 480 करोड़ रुपए का उन्होंने इन्वेस्टमेंट कर रखा है।     आंकड़ों के मुताबिक, फिल्ममेकिंग से पिछले कुछ सालों में करन की संपत्ति में करीब 80 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा वो विज्ञापन और टीवी शोज से भी अच्छी कमाई करते हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, करन जौहर की प्रॉपर्टी के बारे में। बतौर प्रोड्यूसर छाए करन… 2004 में अपने पिता यश जौहर के निधन के बाद करन ने धर्मा प्रोडक्शन की कमान अपने हाथों में संभाली। बतौर प्रोड्यूसर उनकी कई फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं, जिनमें ‘कल हो ना हो’, ’दोस्ताना’, ’आई हेट लव स्टोरी’, ’अग्निपथ’, ‘ये जवानी है दीवानी’ का नाम खासतौर पर शामिल…

bhaskar