करन-अुर्जन में पहले अजय-सनी को मिला था SRK-Salman वाला रोल
|फाइल फोटो : फिल्म में शाहरुख, सलमान व राखी को सीन समझाते डायरेक्टर राकेश रोशन मुंबई। साल 1995 की दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म ‘करन-अर्जुन’ की सफलता के 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के लीड हीरो शाहरुख और सलमान आज भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। हाल ही में दोनों को सलमान की बहन अर्पिता की शादी में साथ देखा गया। आइए जानते हैं ‘करन-अर्जुन’ की सफलता पर फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पहले ‘कायनात’ था ‘करन-अर्जुन’ का टाइटल – पहले ‘करन-अर्जुन’ फिल्म का ओरिजनल टाइटल ‘कायनात’ था और फिल्म में अजय देवगन और सनी देओल को साइन किया गया था। हालांकि बाद में राकेश रोशन ने इनकी जगह शाहरुख-सलमान को ले लिया। आगे पढ़ें, फिल्म से जुड़े कुछ और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स…