करगिल वॉर रुकवाने के लिए अटल ने दिलीप कुमार से कराई थी नवाज की बात!
|लाहौर. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करगिल वॉर शुरू होने के बाद पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को फोन पर फटकार लगाई थी। तब उन्होंने गुस्से भरे लहजे में शरीफ से कहा था, 'आपने मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया।' यही नहीं, वाजपेयी ने तब लड़ाई रुकवाने के लिए शरीफ की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार से बात भी करवाई थी। यह दावा पाकिस्तान के पू्र्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की नई किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में किया गया है। खुर्शीद ने अपनी किताब में शरीफ के एक्स प्रिंसिपल सेक्रेटरी सईद मेहंदी के हवाले से लिखा है, "मेहंदी ने उन्हें बताया था कि मई 1999 में करगिल वॉर के दौरान एक बार वे पीएम शरीफ के साथ बैठे हुए थे। तभी फोन की घंटी बजी। पीएम के एडीसी ने फोन उठाकर कहा कि वाजपेयी लाइन पर हैं और वे उनसे फौरन बात करना चाहते हैं।" फोन पर वाजपेयी ने शरीफ से अपने लाहौर दौरे का जिक्र करते हुए उनकी करगिल वॉर की निंदा की थी। खुर्शीद ने बुक में लिखा है, 'तब शरीफ उनकी बातें सुनकर काफी हैरान दिख रहे थे। वाजपेयी ने उनसे कहा कि लाहौर में शानदार…