कभी इंट्रोवर्ट थीं रश्मिका मंदाना, घंटों रोती थीं:सामंथा ने रोल ठुकराया तो बनीं ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली, 7 साल में 13 फिल्में हिट
|बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का आज 28वां जन्मदिन है। पिछला साल यानी 2023 उनके करियर का सबसे सफल साल साबित हुआ। फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 900 करोड़ की कमाई की। इससे पहले रश्मिका फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली के रोल से पॉपुलर हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें ये रोल साउथ एक्ट्रेस सामंथा के ठुकराने के बाद मिला था। रश्मिका ने एक ऐसा भी दौर देखा है जब इंट्रोवर्ट नेचर के कारण उन्हें इतनी परेशानी होती थी कि वो कमरा बंद करके घंटों रोया करती थीं। जन्मदिन पर चलिए नजर डालते हैं रश्मिका की लाइफ के फैक्ट्स पर… रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट, कर्नाटक में हुआ था। उनके पेरेंट्स का नाम सुमन और मदन मंदाना है। रश्मिका की एक छोटी बहन भी है। रश्मिका के पिता विराजपेट में एक कॉफी एस्टेट के मालिक हैं, लेकिन पहले क्लर्क हुआ करते थे। रश्मिका मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और बचपन में उन्होंने पेरेंट्स को आर्थिक तौर पर स्ट्रगल करते हुए भी देखा। एक दौर ऐसा भी था जब रश्मिका की मां के पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। रश्मिका की स्कूलिंग कुर्ग पब्लिक स्कूल, गोनिकोप्पल में हुई जो कि एक बोर्डिंग स्कूल था। स्कूल के दिनों में रश्मिका काफी इंट्रोवर्ट थीं जिसके कारण उन्हें क्लासमेट्स और सीनियर्स के साथ घुलने-मिलने में परेशानी होती थी। इस वजह से दुखी होकर रश्मिका घंटों तक अपना कमरा बंद करके रोती रहती थीं। रश्मिका को इससे उबरने में उनकी मां ने मदद की। स्कूलिंग के बाद रश्मिका ने बैंगलोर के एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। मॉडलिंग के दौरान पड़ी फिल्ममेकर की नजर, ऑफर कर दी फिल्म ग्रेजुएशन करते हुए रश्मिका ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 कॉन्टेस्ट जीता था जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट लेना शुरू कर दिया था। इसी दौरान फिल्ममेकर्स की उन पर नजर पड़ी और उन्हें फिल्म ‘किरिक पार्टी’ का ऑफर मिला। रश्मिका ने पहले फिल्म में काम करने से मना कर दिया, लेकिन पेरेंट्स ने उनका हौसला बढ़ाया तो मान गईं। रश्मिका ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी जर्नी की शुरुआत के बारे में कहा था, ‘जब मैंने ‘किरिक पार्टी’ साइन की तो मैंने सोचा कि सिर्फ एक फिल्म ही तो है, अगर ये नहीं चलती तो मैं घर वापस लौट जाऊंगी और अपने पापा का बिजनेस संभाल लूंगी। मगर ‘किरिक पार्टी’ की रिलीज के बाद मेरे विचार बदल गए। मैंने सोचा मुझे अब आगे एक्टिंग ही करनी है। दरअसल, दर्शकों का फिल्म के लिए रिस्पॉन्स देखकर मैं हैरान रह गई थी। इसके बाद फिल्म ‘गीता गोविंदम’ जब हिट हुई तो मेरा विश्वास और ज्यादा मजबूत हो गया कि मुझे फिल्मों में ही आगे बढ़ना है।’ ‘किरिक पार्टी’ के बाद रश्मिका का करियर चमक गया। उन्होंने ‘अंजनिपुत्र’, ‘चमक’, ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’, ‘यजमान’, ‘सरिलेरू नीकेवारू’, ‘भीष्म’, ‘पोगारू’, ‘सुल्तान’, ‘सीता रामम’ और ‘वरिसु’ जैसी हिट फिल्में दीं। सामंथा के इनकार के बाद बनी थीं पुष्पा: द राइज में श्रीवल्ली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रश्मिका अल्लू अर्जुन के अपोजिट श्रीवल्ली के किरदार में नजर आईं जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म की बदौलत रश्मिका को बॉलीवुड में भी नोटिस किया गया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। हालांकि वो इस रोल के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थीं। ‘पुष्पा’ के डायरेक्टर सुकुमार ने पहले ये रोल साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। फिर रश्मिका को अप्रोच किया गया और उन्होंने हामी भर दी। साउथ में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद 2021 में रश्मिका ने फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद रश्मिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनूं’ में देखा गया। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई, लेकिन 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ ने रश्मिका को बॉलीवुड में स्थापित किया। इस फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का किरदार निभाया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 900 करोड़ की कमाई की। 2020 में मिला नेशनल क्रश का टैग रश्मिका को 2020 में गूगल ने नेशनल क्रश घोषित किया था। नेशनल क्रश वर्ड लिखने पर रश्मिका का ही फोटो गूगल में नजर आता है। गूगल के अलावा ट्विटर पर भी #Rashmikamandanna ट्रेंड करना आम बात है, लेकिन ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद रश्मिका को तृप्ति डिमरी ने तगड़ी टक्कर दी। दरअसल, ‘एनिमल’ में छोटे से रोल में नजर आईं तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी उन पर भारी पड़ गई। तृप्ति की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए और उन्हें नई नेशनल क्रश कहने लगे। वैसे, रश्मिका की पॉपुलैरिटी अभी भी सोशल मीडिया पर काफी है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। डीपफेक वीडियो पर हुआ विवाद नवंबर 2023 में रश्मिका का एक डीप फेक वीडियो वायरल हो गया। इसमें एक महिला लिफ्ट में एंटर करती नजर आ रही थी जो देखने में तो बिल्कुल रश्मिका जैसी लगती थी। हालांकि यह महिला रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की थी, जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। ये वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। बाद में खुद रश्मिका ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जताते हुए लिखा था- मेरा एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं। तकरीबन दो महीने बाद दिल्ली पुलिस की IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशंस यूनिट) साइबर क्राइम यूनिट ने आंध्र प्रदेश से 24 साल के इंजीनियर ईमानी नवीन को गिरफ्तार किया था जिसने रश्मिका का डीप फेक वीडियो बनाया था। टूट चुकी पहले को-स्टार से सगाई रश्मिका जब पहली फिल्म किरिक पार्टी में काम कर रही थीं तो तभी उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। एक साल की डेटिंग के बाद इन्होंने 3 जुलाई, 2017 को विराजपेट में सगाई कर ली थी। दोनों की शादी हो पाती, इससे पहले ही सितंबर 2018 में इनकी सगाई टूट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी इश्यू थे जिसकी वजह से इनका रिश्ता टूट गया। ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका को रक्षित के साथ ब्रेकअप का जिम्मेदार मानकर ट्रोल करने लगे थे। मामला बढ़ता देख रक्षित ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, आप सबने रश्मिका के लिए अपने ओपिनियन बना लिए हैं, लेकिन मैं उन्हें ढाई साल से जानता हूं। प्लीज आप सब उन्हें जज करना बंद कीजिए। एक इंटरव्यू में रक्षित ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद भी वे और रश्मिका टच में हैं। रक्षित ने कहा था, हम लगातार टच में नहीं रहते, लेकिन जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है, बर्थ डे होता है तो रश्मिका मुझे और मैं रश्मिका को विश जरूर करता हूं। विजय देवरकोंडा से जुड़ता है रश्मिका का नाम रक्षित शेट्टी से ब्रेकअप के बाद रश्मिका का नाम साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ लगातार जुड़ता रहा है। दोनों ने 2018 में आई फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को 2019 में आई ‘डियर कॉमरेड’ में भी काफी पसंद किया गया था। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं। हालांकि इन्होंने इससे इनकार कर दिया। विजय के साथ अपनी बॉन्डिंग पर रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं रक्षित से ब्रेकअप के बाद परेशान थी तो विजय ने ही मुझे इससे उबरने में मदद की थी। उन्होंने उस दौरान मेरी केयर की और मेरे इमोशंस समझे। साल 2024 की शुरुआत में ऐसी खबरें थीं कि विजय और रश्मिका सगाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लग्जरी प्रॉपर्टी और कारों की मालकिन हैं रश्मिका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका ने रियल एस्टेट में काफी इन्वेस्टमेंट किया है। उनके मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और हैदराबाद में घर हैं। बेंगलुरु में रश्मिका का एक बंगला है जिसकी कीमत आठ करोड़ रु. है। इसके अलावा उनकी अन्य लग्जरी प्रॉपर्टीज की कीमत भी करोड़ों में हैं। सिर्फ घर ही नहीं, रश्मिका के पास कई लग्जरी कारें भी हैं जिनमें 1.8 करोड़ तक की रेंज रोवर स्पोर्ट, 60 लाख की ऑडी Q3 और 62 लाख की मर्सिडीज बेंज सी क्लास शामिल हैं। चार फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका रश्मिका के पास इस समय चार बड़ी फिल्में हैं। इनमें से तीन तेलुगु और एक हिंदी फिल्म है। उन्हें ‘पुष्पा: द रूल’ में एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल में देखा जा सकेगा। इसके अलावा रश्मिका ‘द गर्लफ्रेंड’ और एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखेंगी। रश्मिका विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ में भी नजर आएंगी।