कभी आत्महत्या का मन बना चुके थे कैलाश खेर, अब हैं सक्सेसफुल सिंगर
|(कैलाश खेर पत्नी शीतल और बेटे कबीर खेर के साथ) मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर 42 साल के हो गए हैं। 7 जुलाई 1973 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में जन्मे कैलाश साल 2003 से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं। उन्हें खासतौर से सूफी गायन के लिए जाना जाता है। साल 2003 में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अंदाज’ में उन्होंने पहला सॉन्ग ‘रब्बा इश्क न होवे’ गाया था, जो खूब चर्चित रहा। हालांकि, इसमें कैलाश के साथ सोनू निगम, अलका याग्निक और सपना मुखर्जी भी सिंगर्स थे। कैलाश को असली पहचान मिली 2003 में ही रिलीज हुई ‘वैसा भी होता है पार्ट 2’ में गाए सॉन्ग ‘अल्लाह के बंदे’ से। इस सॉन्ग ने कैलाश को रातोंरात बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘स्वदेश’ (2004), ‘काल’ (2005), ‘फना’ (2006), ‘आजा नच ले’ (2007), ‘चांदनी चौक टू चाइना’ (2009), ‘फंस गए रे ओबामा’ (2010), ‘गली-गली चोर है’ (2012), ‘लक्ष्मी’ (2014) और ‘देसी कट्टे’ (2014) जैसी फिल्मों में आवाज दी। विरासत में मिला संगीत : कैलाश खेर को संगीत विरासत में मिला। उनके पिता पंडिम मेहर…