कपिल शर्मा @44, पिता की मौत की दुआ मांगते थे:डिप्रेशन का शिकार हुए तो सुसाइड करने की सोची, शाहरुख खान ने की थी काउंसलिंग

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में लोकप्रिय हैं। लोगों के चेहरे पर हंसी और चहक लाने वाले कपिल शर्मा आज भले ही बड़े स्टार बन चुके हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। कपिल शर्मा से कॉमेडी किंग बनने तक का उनका सफर बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन उन्होंने भी दृढ़ निश्चय कर लिया था कि किसी भी हालत में अपने सपनों को पूरा करेंगे। सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद कपिल शर्मा के जीवन में एक ऐसा वक्त आया जब वो डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हो गए। यहां तक कि सुसाइड करने के ख्याल आने लगे, तब शाहरुख खान ने उनकी काउंसलिंग की थी। खुद की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम उम्र से कमाने लगे कपिल शर्मा के पिता जितेंद्र कुमार शर्मा पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे। फिर भी उनका बचपन बहुत ही तंगी में गुजरा। जब वह छोटे थे तब टेलीफोन बूथ पर काम करके 500 रुपए प्रति महीना कमाते थे। उसके बाद जब थोड़ा बड़े हुए तब कपड़े की मिल में 900 रुपए महीने पर काम करने लगे। यह सब काम कपिल खुद की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे, लेकिन जब उनके पिता की मृत्यु हुई तब उनके ऊपर इतनी जिम्मेदारियां आ गईं कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने रात-दिन एक कर दिया। पिता की मौत की दुआ मांगते थे कपिल शर्मा के पिता की मृत्यु कैंसर से 2004 में हुई। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कैंसर के कारण दर्द से कराहते पापा को देखकर वे भगवान से प्रार्थना करते थे कि वे उन्हें अपने पास बुला लें। उस समय कपिल का खुद का घर भी नहीं था। वो अमृतसर में किराए के घर में रहते थे। अनुकंपा नौकरी ठुकरा दी थी अनुकंपा नौकरी (Compassionate Appointment) एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन किसी कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देते हैं। पिता के निधन के बाद उनकी जगह कपिल शर्मा को कॉन्स्टेबल की नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने यह नौकरी ठुकरा दी। बाद में यह नौकरी कपिल के बड़े भाई अशोक कुमार शर्मा को मिली, जो पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। मोहल्ले में हुई जमकर पिटाई कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में उनके पिता ने मोहल्ले में सबके सामने उनकी पिटाई कर दी थी। कपिल शर्मा ने कहा था- जब मैं 15 साल का था, तब मेरे पिता अपने दोस्त के साथ पुलिस जीप पर आए थे। उन्होंने गाड़ी की चाबी टेबल पर रख दी। वो अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। मैं वहां बर्फ देने के बहाने आया और वहां से चाबी उठा ली। मैंने जीप स्टार्ट कर दी, जबकि मुझे गाड़ी चलाना बिल्कुल भी नहीं आता था। जीप स्टार्ट होते ही सब्जी वाले के ठेले से टकरा गई। उस पर रखी सारी सब्जियां हवा में उड़ीं और नीचे गिर गईं। मैं जब तक सब्जियां उठाता, तब तक पिता जी आ गए और मुझे मुझे पीटना शुरू कर दिए। पूरा मोहल्ला उस वक्त मुझे पिटता हुआ देख रहा था। पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3’ जीतने के बाद कपिल शर्मा की किस्मत खुल गई, लेकिन जब लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन अमृतसर में हुआ, तब वे रिजेक्ट हो गए थे। उसके बाद अपने एक दोस्त के कहने पर उन्होंने फिर से दिल्ली में ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हुए। इस शो के कपिल विनर भी रहें, उन्होंने 10 लाख रुपए प्राइज मनी जीती थी, जिससे उन्होंने अपनी बहन पूजा की शादी की थी। लाफ्टर चैलेंज से खुली किस्मत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3’ जीतने के बाद कपिल शर्मा की किस्मत का ताला खुल गया। इसके बाद वे कॉमेडी सर्कस में आए और फिर खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘के9’ खोला। उन्होंने कलर्स चैनल के साथ हाथ मिलाया और अपना शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया। चंद दिनों में यह शो टॉप पर पहुंच गया और कपिल शर्मा दुनिया के बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार हो गए। डिप्रेशन का शिकार हुए कपिल शर्मा के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गए। छोटे परदे पर छा जाने के बाद कपिल शर्मा बड़े परदे पर भी अपनी पहचान बनाना चाह रहे थे। ‘भावनाओं को समझा करो’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद कपिल शर्मा डायरेक्टर अब्बास-मस्ताना की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में लीड भूमिका में नजर आए। इस फिल्म के बाद कपिल शर्मा ने 2017 में हिंदी फिल्म ‘फिरंगी’ और 2018 में पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ प्रोड्यूस की थी। फ्लॉप फिल्मों के बाद दिवालिया हो गए थे ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा ने खुद एक्टिंग की थी, जबकि पंजाबी फिल्म के सिर्फ प्रोड्यूसर थे। इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कपिल शर्मा दिवालिया हो गए थे। उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया था। इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे। इस डिप्रेशन से उबरने में उनकी पत्नी गिन्नी ने मदद की। सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे कपिल शर्मा 2017 में सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे। कपिल ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने सुसाइड करने के बारे में सोचा था। मुझे लगा कि ऐसा कोई नहीं है, जिसके साथ मैं अपनी भावनाओं को शेयर कर सकूं। मैं जिस जगह से आता हूं। वहां मानसिक स्वास्थ्य जैसी चीज नहीं है, जिस पर चर्चा की जाती है। मुझे नहीं लगता कि यह पहली बार था जब मैं इस दौर से गुजरा। हो सकता है, बचपन में मुझे निराशा हुई होगी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया होगा। समुद्र में कूदना चाहते थे कपिल ने कहा था कि वह ऐसा दौर था जब डिप्रेशन के कारण उन्हें एंग्जाइटी अटैक पड़ने लगे थे। उनका दोस्त उन्हें अपने सी फेसिंग घर पर ले गया था ताकि वह अपना गम भुला सकें, लेकिन वह समुद्र को देखकर उसमें कूदने तक को तैयार हो गए थे। कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ रिश्ते पर भी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप के समय उनके और सुनील के बीच कुछ नहीं हुआ था। बस सुनील ने उन्हें किसी और पर गुस्सा होते देखकर इतना कहा था कि उनका यह बिहेवियर सही नहीं है। खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए शराब पीने लगा कपिल ने कहा था – जब आप नशे में होते हैं, तो आप आश्वस्त होते हैं, लेकिन जब आप शांत होते हैं, तो वास्तविकता आपके सामने आती है। मेरी गलती यह थी कि मैं खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए शराब पीता था। रात तक तो ठीक था, लेकिन मैं दिन में भी ड्रिंक करने लगा था। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। उस समय कई कार्यक्रम रद्द कर दिया था। शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स को घंटों इंतजार कराके शूटिंग कैंसिल की नशे की हालत में कार्यक्रम के अलावा कपिल शर्मा को कई बार शूटिंग भी कैंसिल करनी पड़ी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कपिल से जब पूछा गया कि उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को घंटों इंतजार करवाया और फिर आखिरी मिनट पर शूटिंग कैंसिल कर दी, जिसकी वजह से स्टार्स नाराज हो जाते थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं उन्हें कैसे इंतजार करवा सकता हूं। कभी कोई मुझसे नाराज नहीं हुआ। लगता था कि शूट नहीं हो पाएगा, बाद में काफी गिल्ट हुआ कपिल ने कहा था- मैं चाहकर भी अपनी शूटिंग पर लेट नहीं हो सकता। मुझे फिल्म स्टार्स के पहुंचने से दो घंटा पहले सेट पर पहुंचना ही पड़ता है, क्योंकि मुझे पहले पहुंचकर तैयारी करनी पड़ती है। मैं 10 बजे सेट पर पहुंच गया था। शाहरुख खान एक बजे आने वाले थे, मेरी घबड़ाहट बढ़ने लगी। मैं पौने एक बजे ही सेट से निकल गया था, क्योंकि मुझे लगता था कि शूट नहीं हो पाएगा। कभी-कभी काम करने का दिल नहीं करता है, लेकिन इस बात को लोग नहीं समझते हैं। शाहरुख भाई के साथ शूट कैंसिल हुआ तो काफी गिल्ट हुआ। शाहरुख ने की थी काउंसलिंग कपिल शर्मा ने कहा था- शाहरुख खान शूटिंग कैंसिल होने के तीन-चार दिन बाद मुझसे मिले। वो फिल्मसिटी कुछ शूट करने आए थे। वो एक कलाकार के तौर पर समझ गए कि क्या हो रहा है। आखिरकार वह एक सुपरस्टार हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में सबकुछ देखा है। उन्होंने मुझे अपनी कार में बुलाया, हम एक घंटे तक बैठे रहे और बातचीत की। निगेटिव खबरों से बौखला कर पत्रकार को गाली दी जिन दिनों कपिल शर्मा डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे, उस दौरान लगातार उनके खिलाफ खबरें लिखी जा रही थीं। निगेटिव खबरों से कपिल बौखला गए थे। उस समय उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एक जर्नलिस्ट को फोन कर बहुत गालियां दी थीं। जर्नलिस्ट ने कपिल से हुई बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग को वेबसाइट पर डाल दिया था। उस रिकॉर्डिंग में कपिल वेबसाइट के जर्नलिस्ट को कॉल पर गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। कपिल ने रिकॉर्डिंग में कहा था कि आप मेरे बारे में गलत खबरें क्यों छापते हैं? आपने ये कभी क्यों नहीं लिखा कि मैंने यशराज की फिल्म ‘बैंक चोर’ को रिजेक्ट कर दिया था और वो फिल्म फ्लॉप हो गई। यशराज की फिल्म से करने वाले थे डेब्यू कपिल शर्मा लीड एक्टर के तौर पर यशराज बैनर की फिल्म ‘बैंक चोर’ से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। बाद में उन्होंने अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से डेब्यू किया था। किस किसको प्यार करूं 2 में आएंगे नजर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। जबकि इसके पहले पार्ट ‘किस किसको प्यार करूं’ का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। अनुकल्प गोस्वामी ने इस फिल्म की कहानी धेराज सरना के साथ मिलकर लिखी थी। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की कहानी भी अनुकल्प गोस्वामी ने लिखी है। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान, रतन जैन और गणेश जैन के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी तब इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। _______________________________________________ बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. अक्षय खन्ना @50:ऐश्वर्या को सेक्सी मानते हैं, रिलेशनशिप में टिक नहीं पाते, अब तक सिंगल; कहा था- बच्चे पैदा करने का शौक नहीं अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। अक्षय का यह किरदार इन दिनों इसलिए ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इस फिल्म के रिलीज के बाद ही नागपुर बड़ा विवाद हुआ। औरंगजेब के किरदार में अक्षय ने जान फूंक दी। पूरी खबर पढ़ें ..

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *