कपिल मिश्रा बोले- लीडर नहीं डीलर को AAP ने दिया टिकट, योगेंद्र यादव ने कहा, शर्मिंदा हूं

नई दिल्ली
सुशील गुप्ता और एन. डी. गुप्ता को AAP की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। AAP के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने जहां एक निजी न्यूज चैनल से कहा कि AAP ने लीडर और डीलर में एक डीलर को चुना है। वहीं योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया कि वह स्तब्ध और शर्मिंदा हैं। प्रशांत भूषण ने भी इसे AAP का घोर पतन करार दिया है।

कपिल मिश्रा ने AAP पर पैसे वालों को टिकट देने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि अब जाहिर हो गया है कि राज्यसभा कैसे जाते हैं। केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव ने कहा कि जब कपिल मिश्रा केजरीवाल पर बिकने का आरोप लगाते थे तो उन्हें यकीन नहीं होता था लेकिन आज वह स्तब्ध और शर्मसार हैं।

पढ़ें: AAP से संजय सिंह, एन. डी. गुप्ता और सुशील गुप्ता जाएंगे राज्यसभा

यादव ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल में चाहे जो भी दोष हों लेकिन कोई उन्हें खरीद नहीं सकता। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछले 3 साल में मैंने न जाने कितने लोगों को कहा कि अरविंद केजरीवाल में और जो भी दोष हों, कोई उसे खरीद नहीं सकता। इसीलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने खारिज किया। आज समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कहूं? हैरान हूं, स्तब्ध हूं, शर्मसार भी।’

पढ़ें: राज्यसभा उम्मीदवारी से पत्ता कटने पर कुमार का कटाक्ष, ‘मुझे अपनी शहादत स्वीकार’

दूसरी तरफ AAP के पूर्व नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने AAP की तरफ से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए लोगों की योग्यता पर ही सवाल किया है। भूषण ने ट्वीट किया कि AAP ने जिन लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया है, उनकी लोकसेवा के क्षेत्र में कोई विशिष्ट पहचान नहीं है और न ही वे किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, जिन्हें राज्यसभा भेजा जाए। भूषण ने आगे लिखा कि वॉलनटिअर्स की आवाज को नजरअंदाज करना यह दिखाता है कि पार्टी का अब पूरी तरह से पतन हो चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News