कद्दू है या हाथी? डेढ़ लाख में बिका बीज

इप्सविच
बागबानी करने वाले इस फर्म ने इस कद्दू के बीज के लिए एक लाख 21 हजार 217 रुपये की कीमत चुकाई। अब इस फर्म को उम्मीद है कि उसकी फसल जर्बदस्त होगी। इंग्लैंड के इप्सविच और सफोक में स्थित हॉर्टिकल्चर फर्म थम्पसन मोर्गन ने इस बीज को खरीदा है। इसने इस बीज को एक खास नीलामी में खरीदा। अब इस फर्म को उम्मीद है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू उगा पाएगा।

इस फर्म के स्टाफ का कहना है कि बीज दो इंचा लंबा है। इसे सबसे बड़े कद्दू का बीज बताया जा रहा है। इस कद्दू का वजन 1054 किलोग्राम था। इसे स्विटजरलैंड में 2014 में बानगी के तौर पर उगाया गया था। रॉयल हॉर्टिकल्चर सोसायटी के लिए काम करने वााले हॉर्टिकल्चरिस्ट मैथ्यु ओलिवर से फर्म ने कहा है कि यह बीज सारे रेकॉर्ड को तोड़ देगा।

ओलिवर आरएचएस गार्डन हाइड हॉल चेम्सफर्ड में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को उन्होंने उस कद्दू का वजन देखा था। उन्होंने कहा कि इसे डिलिवर करने का दबाव बड़े पैमाने पर है। ओलिवर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस चुनौती को लेना एक साहसिक आइडिया है या बेवकूफी भरा लेकिन मैं बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times