कतर में मोदी: बिजनेस लीडर्स को PM ने किया इन्वाइट, कहा- भारत अवसरों की धरती

दोहा. पांच देशों के दौरे पर निकले नरेंद्र मोदी दूसरे पड़ाव पर कतर में हैं। बिजनेस लीडर्स से मुलाकात के दौरान उन्होंने इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वाइट किया। इससे पहले राजधानी दोहा में वे भारतीय वर्कर्स के एक प्रोग्राम में शरीक हुए। मोदी ने यहां वर्कर्स के साथ काफी वक्त बिताया। उनके साथ उन्हीं की टेबल पर बैठकर खाना खाया। मोदी ने कहा, "कड़ी मेहनत कीजिए। लेकिन ऐसा करते समय अपने शरीर पर भी ध्यान दीजिए। खुद को फिट रखना जरूरी है।" मोदी बोले- भारत अवसरों की धरती…     – मोदी ने दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। – मोदी ने कहा, "भारत अवसरों की धरती है। मैं आपको वहां आकर फायदा उठाने के  लिए पर्सनली इन्वाइट करता हूं।" – साथ ही पीएम ने भारत-कतर बिजनेस में कतर के अमीरों के कॉन्ट्रीब्यूशन की सराहना की। – मोदी ने कहा, "भारत के 80 करोड़ यूथ्स हमारी ताकत हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना और मैन्यूफैक्चरिंग हमारी प्रायोरिटीज हैं।" – "भारत स्मार्ट सिटीज, मेट्रो, अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट, की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।…

bhaskar