कठुआ गैंगरेप: राम माधव ने कहा, ‘स्थानीय लोगों के दबाव में रैली में गए थे बीजेपी मंत्री’
|कठुआ गैंगरेप मामले में गुरुवार को बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बीच जम्मू-कश्मीर के पार्टी इंचार्ज राम माधव ने अपनी चुप्पी तोड़ी। राम माधव ने माना कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के मंत्रियों चंद्र प्रकाश गंगा और लाल सिंह का रेप के समर्थन में आयोजित हुई रैली में जाना अविवेकपूर्ण था और यह बात पार्टी से छुपाई गई। राम माधव ने बताया कि मंत्रियों ने रैली में जाने का फैसला स्थानीय लोगों के दबाव में लिया था।
जम्मू-कश्मीर में कठुआ रेप के समर्थन में आयोजित रैली का हिस्सा बने बीजेपी के दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के बीजेपी इंचार्ज राम माधव ने इसपर कहा, ‘इन दो मंत्रियों का निर्णय अविवेकपूर्ण रहा और पार्टी को इसे लेकर अंधेरे में रखा गया। दोनों ने स्थानीय लोगों के दबाव के चलते रैली में हिस्सा लिया और इसे संबोधित किया।’ राम माधव ने कहा, ‘हमने इस बात को गंभीरता से लेते हुए दोनों मंत्रियों से अपने इस फैसले पर जबावदेही तय करने को कहा। इसपर दोनों ने राज्य अध्यक्ष को अपना-अपना इस्तीफा दे दिया है और हम शनिवार को इसपर उचित कार्रवाई करेंगे।’
कठुआ: बच्ची के घरवालों की आपबीती सुनिए
स्थानीय लोगों के दबाव से उनका आशय क्या है, इस सवाल पर राम माधव ने कहा, ‘स्थानीय लोगों का मामले की सीबीआई जांच जैसी कुछ मांगो के साथ दबाव था, जैसा अक्सर ऐसे मामलों में देखने को मिलता है। आप पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा देख चुके हैं जहां पीड़ित पक्ष ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।’
राम माधव ने इस बात से इनकार किया कि बीजेपी ने मीडिया प्रेशर में दोनों मंत्रियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘मैं मंत्रियों के ऐसे आयोजन की खबर मिलते ही जम्मू आया और इस बारे में सवाल किए। मैंने मंत्रियों से साफ कहा कि यह कहीं से ठीक नहीं है और हमें जांच प्रकिया में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।’
कठुआ: जानिए कौन हैं बच्ची से गैंगरेप के आरोपी
जम्मू-कश्मीर इंचार्ज ने कहा कि राज्य सरकार और राज्य की पुलिस ने इसपर त्वरित कार्रवाई की है और इसी का परिणाम है कि 60 दिनों में जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर राजनीति करना चाहती है और उसका मकसद राजनीतिक लाभ पाना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News