कट्टरपंथी देश बन चुका ईरान 70 के दशक में था इतना मॉडर्न, देखें PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क. ईरान के शाह मोहम्मद रेजा पहलवी को आज ही के दिन (16 जनवरी 1979) देश छोड़कर भागना पड़ा था। इसके बाद से ईरान इस्लामिक देश बन गया। यहां लागू शरीया कानून के तहत औरतों का हिज़ाब और बुर्के में रहना जरूरी शर्तों में से एक हो गया। हालांकि, इस्लामिक क्रांति से पहले ये देश ऐसा नहीं था। वेस्टर्न कंट्रीज से भी ज्यादा मॉर्डन था ईरान…   – इस्लामिक क्रांति से पहले ईरान में वेस्ट्रन कल्चर का जबरदस्त असर था। – यहां पहनावे और रहन-सहन को लेकर किसी तरह की कोई सख्ती नहीं थी।  – यहां का समाज काफी खुला था और लोग धार्मिक पाबंदियां से भी दूर थे।   – आर्ट और कल्चर के अलावा नायाब फिल्मों का भी ईरान में बोलबाला था।    इस्लामिक क्रांति के बाद बदल गया ईरान – 1979 में ईरान के शाह मोहम्मद रेजा पहलवी सत्ता से बेदखल कर दिए गए। – हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच शाह मोहम्मद को सत्ता ही नहीं देश भी छोड़ना पड़ा था।  – इसके बाद सरकार के बुलावे पर ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह खमैनी 14 साल का निर्वासन काटकर देश लौटे। – खमैनी के नेतृत्व में ही ईरान में इस्लामिक राज्य की स्थापना…

bhaskar