कट्टरपंथी देश के तौर पर है पहचान, देखिए ईरान के लोगों की डेली LIFE
|इंटरनेशनल डेस्क. ईरान की पहचान एक कट्टरपंथ देश के तौर पर है। जहां शरीयत कानून है और नियम कायदे बहुत सख्त हैं। महिला राइटर को एक स्टोरी लिखने पर दी गई जेल की सजा जैसे मामले इसकी छवि और बिगाड़ते हैं। हालांकि, इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान में काफी बदलाव आया भी है, लेकिन असल तस्वीर अब भी बहुत अलग है। ऐसी है लोगों की डेली लाइफ… – ईरान की हमेशा ऐसी झलक दिखाने की कोशिश की गई, जो पश्चिमी सभ्यता और आधुनिकता का विरोध करती है। – यहां के लोगों की लाइफस्टाइल इस धारणा से बिल्कुल दूर है, जो यहां के कट्टरपंथियों ने दिखाने की कोशिश की। – ईरान एक ऐसा देश है, जो कट्टर परंपरा और आधुनिक संवेदनशीलता के बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में लगा है। – इस कोशिश का सबसे ज्यादा असर ईरान की सांस्कृतिक और औद्योगिक राजधानी तेहरान में देखने को मिलता है। – यहां के लोगों की जिंदगी अन्य देशों के लोगों की ही तरह एकदम सामान्य है, बात चाहे पहनावे की हो या फिर अपने शौक पूरे करने की। – महिलाओं को भी जिम से लेकर हुक्का बार और पार्टीज में आसानी से देखा जा सकता है। – महिलाएं और लड़कियां…