कट्टरपंथियों के विरोध के बीच, पाकिस्तान में भी मनाया जाता है वैलेन्टाइन डे
|इंटरनेशनल डेस्क. वैलेन्टाइन डे सेलिब्रेशन को लेकर अक्सर कई देशों में विवाद के हालात बनते रहे हैं। इसमें भारत के साथ पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। जहां कुछेक संगठन प्यार के इस त्योहार की खिलाफत करते रहे हैं। अगर इस बारे में पाकिस्तान की बात की जाए तो यही छवि बनती है कि यहां के हालात और भी ज्यादा खराब होंगे। जबकि, ऐसा नहीं है। कट्टरपंथियों के भारी विरोध के बावजूद भी यहां वैलेन्टाइन धूमधाम से मनाया जाता है। हफ्तों पहले से सज जाती हैं वैलेन्टाइन गिफ्ट्स की दुकानें… – यहां काफी समय से जमात-ए-इस्लाम संगठन द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध किया जाता रहा है। – कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लाम वैलेंटाइन डे मनाने को इस्लाम का अपमान मानता है। – इस बारे में पाकिस्तान सरकार ने इस तरह की पाबंदी लगाने पर विचार नहीं किया। – जमात-ए-इस्लाम जैसे कई संगठनों की वजह से यहां अब पहले जैसा माहौल नहीं रहा। – जिओ न्यूज के मुताबिक, पहले कराची समेत पूरे पाकिस्तान में सभी जगह इसकी धूम देखी जाती थी। – हालांकि, कुछ बड़े शहरों में अब भी लोगों को वैलन्टाइन डे का सेलिब्रेशन करते हुए देखा जा…