कच्छ के ‘हरामी नाला’ से BSF ने पकड़ी संदिग्ध पाकिस्तानी नाव, सर्च ऑपरेशन जारी
|कच्छ के हरामी नाला इलाके में बीएसएफ की गश्त कर रही पार्टी ने सिंगल इंजन की मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया है।
कच्छ के हरामी नाला इलाके में बीएसएफ की गश्त कर रही पार्टी ने सिंगल इंजन की मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया है।