कंट्रोवर्शियल विषय पर बनी 10 फिल्में, जिनकी रिलीज पर मचा जमकर बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में हर साल तकरीबन एक 1000 फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कई ऐसी भी होती हैं, जिन्हें रिलीज के पहले या बाद में कड़े विरोध का सामना करना पड़ता है।   बॉलीवुड का इतिहास खंगालें तो कभी कोई फिल्म अति हिंसा के कारण विरोध का शिकार हुई  है तो कोई सेक्शुअल कंटेंट के कारण। किसी का विरोध सम्प्रदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण हुआ तो किसी का गालीनुमा नाम के कारण।     dainikbhaskar.com इस पैकेज में आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहा है। देखें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar