कंगना रनोट ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ:लिखा- आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात काम करूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद अब उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में रहते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने पर दिन-रात काम करेंगी। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शपथ ग्रहण करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। कंगना रनोट सफेद साड़ी में संसद पहुंचीं थीं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मैं, कंगना रनोट ईश्वर की शपथ लेती हूं….आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।’ आगे कंगना ने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे।’ बताते चलें कि कंगना रनोट ने हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपोजिशन में खड़े हुए कांग्रेस पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह को 72 हजार वोटों से हराया था। सवालों में कंगना का फिल्मी करियर इसी बीच कंगना का वो बयान भी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो चुनाव जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी। अब जब कंगना चुनाव जीत चुकी हैं, तो हर किसी की नजर उनके फिल्मी करियर पर है। कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी, लंबे समय से रिलीज के इंतजार में है। फिल्म को 14 जून को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है। इसके अलावा कंगना सीताः द इन्कार्नेशन, तनु वेड्स मनु 3 और एक अनटाइटल थ्रिलर फिल्म का हिस्सा हैं। देखना होगा कि कंगना के पॉलिटिकल करियर से उनके फिल्मी करियर पर क्या असर पड़ेगा।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर