कंगना रनोट ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद जताई फिक्र- सोच भी नहीं सकते, देश पर कितना बोझ पड़ेगा! दी यह सलाह
|कंगना अक्सर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। कंगना ख़ुद भी कोविड-19 की चपेट में आ चुकी हैं और घर पर ही क्वारंटाइन हो गयी थीं। कंगना ने बाद में वीडियो के ज़रिए अपने अनुभव को शेयर भी किया था।